राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 19 फरवरी को संविदा आधारित सीएचओ भर्ती का आयोजन होने जा रहा है. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. तो वहीं 3 हजार 531 पदों पर होने जा रही सीएचओ भर्ती के लिए बोर्ड को कुल 92 हजार 49 आवेदन प्राप्त हुए हैं. राजस्थान के तीन शहरों में कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सीएचओ भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा.
आवेदन की संख्या कम,इसलिए तीन शहरों में परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 3 हजार 531 पदों पर संविदा भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. 19 फरवरी को आयोजित होने जा रही इस भर्ती परीक्षा के लिए बोर्ड को 92 हजार 49 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके चलते बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन 3 शहरों में करवाया जा रहा है. जिसमें जयपुर, अजमेर और कोटा शामिल किए गए हैं. परीक्षा का आयोजन 1 पारी में सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा. इसके साथ ही बोर्ड ने 13 फरवरी को परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं
जयपुर में बनाए सबसे ज्यादा केन्द्र
सीएचओ भर्ती के लिए तीन शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जयपुर के साथ ही अजमेर और कोटा में भी परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. तीन शहरों में कुल 261 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. सबसे ज्यादा परीक्षा केन्द्र जयपुर में 161 बनाए गए हैं वहीं अजमेर में 69 परीक्षा केन्द्रों और कोटा में 31 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जयपुर में सबसे ज्यादा 60 हजार 129 परीक्षा पंजीकृत हैं. अजमेर में 23 हजार 232 परीक्षार्थी और कोटा में 8 हजार 688 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं
निर्धारित समय से एक घंटे पहले तक ही मिलेगा प्रवेश
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सीएचओ भर्ती परीक्षा में भी प्रवेश का समय निर्धारित किया गया है. 10.30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों को 9.30 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा. 9.30 बजे बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही बोर्ड की ओर से आवश्यक जानकारी की सूची भी जारी की गई है.
1 पद पर 26 उम्मीदवारों में होगी टक्कर
3 हजार 531 पदों पर होने जा रही इस संविदा भर्ती में कुल 92 हजार 49 आवेदन बोर्ड को प्राप्त हुए हैं. ऐसे में सीएचओ भर्ती में 1 पद के लिए 26 अभ्यर्थियों में टक्कर होगी.