अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. देहरादून कैंटोनमेंट बोर्ड में शिक्षकों सहित विभिन्न विभिन्न वर्गों में 30 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कुल 13 वर्गों में 30 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 14 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती को लेकर सभी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई है.
इन वर्गों में होगी भर्ती
30 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी) के 14 पद, असिस्टेंट टीचर- एलटी ग्रेड (अंग्रेजी) का 1 पद, असिस्टेंट टीचर एलटी ग्रेड (साइंस) 1 पद, असिस्टेंट टीचर एलटी ग्रेड (सामान्य) 1 पद, लेक्चरर (हिंदी) 1 पद, लेक्चरर (इकोनॉमिक्स) 1 पद, सीनियर इंस्पेक्टर 2 पद, जूनियर असिस्टेंट 3 पद, मोटर पंप अटेंडेंट 2 पद, इलेक्ट्रीशियन 1 पद, लाइनमैन 1 पद, स्टोर कीपर 1 पद, ब्लैक स्मिथ 1 पद पर भर्ती का नोटिस जारी किया गया है.
शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और वेतन
30 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के तहत 12वीं पास और सीटीईटी की अनिवार्यता रखी गई है. इसके साथ ही आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 30 साल रखी गई है. सात ही चयनित अभ्यर्थियों को वर्गों के अनुसार 18 हजार से डेढ़ लाख रुपये तक का वेतन भुगतान किया जाएगा.
आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. जिसमें सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये रखा गया है तो वहीं एससी-एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है. चयन प्रक्रिया के तहत पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा के बाद मेडिकल टेस्ट और उसके बाद दस्तावेज सत्यापन के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा. आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट dehradun.cantt.gov.in पर आवेदन करना होगा,30 पदों पर होने वाली इस भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी रखी गई है.