सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) में निकाली गई भर्ती में आवेदन का अब बहुत ही कम समय बचा है. संघ लोक सेवा आयोग (RPSC) से कर्मचारी भविष्य निधि में 577 पदों पर निकाली गई भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च तक है. इसलिए ईपीएफओ में नौकरी लगने का सपना देख रहे युवा जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन करें. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का स्नातक पास होना अनिवार्य रखा गया है. तो वहीं 577 पदों पर होने वाली इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीना 50 हजार रुपये से 85 हजार रुपये तक वेतन का भुगतान किया जाएगा.
भर्ती जानकारी
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 577 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में 418 पद एनफोर्समेंट ऑफिसर और अकाउंट ऑफिसर के लिए आरक्षित रखे गए हैं. वहीं 159 पद असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के लिए रखे गए हैं.
योग्यता और आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना अनिवार्य रखा गया है. इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी जरूरी रखी गई है, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में केन्द्र सरकार के नियमानुसार छूट रहेगी.
चयन प्रक्रिया
यूपीएससी द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि में 577 पदों पर निकाली गई भर्ती में चयन प्रक्रिया दो चरणों में की जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को वरियता के अनुसार साक्षात्कार के लिए चयन किया जाएगा. साक्षात्कार के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी.
वेतनमान
577 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को बम्पर वेतन का भुगतान किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीना 50 हजार रुपये से 85 हजार रुपये तक वेतन का भुगतान किया जाएगा.