चिकित्सा के क्षेत्र में अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो चिकित्सा विभाग की ओर से बम्पर नौकरी की सौगात दी गई है. चिकित्सा विभाग में 3 हजार 309 पदों पर निकाली गई भर्ती में आवेदन से वंचित रहे बेरोजगारों को आवेदन का तीसरा और आखिरी मौका दिया गया है. नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के पदों पर आयोजित होने जा रही भर्ती में इच्छुक अभ्यर्थी अब 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
पहले 23 दिसम्बर तक थी आवेदन तिथि, लेकिन तीसरी बार बढ़ाई तिथि
चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है. 3 हजार 309 पदों पर निकाली गई नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती के लिए आवेदन की तिथि में तीसरी बार इजाफा किया गया है. उम्मीदवार अब 31 जनवरी तक चिकित्सा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 12वीं पास उम्मीदवार से लेकर नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा कर चुके 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गई थी. लेकिन तकनीकी कारणों के चलते उम्मीदवार आवेदन करने से वंचित रह गए थे जिसके बाद आवेदन तिथि को बढा दिया गया था. और अब तीसरी बार आवेदन तिथि बढ़ाई गई है.
1289 नर्सिंग ऑफिसर व 2020 फार्मासिस्ट के पदों पर होगी भर्ती, योग्यता निर्धारित
चिकित्सा विभाग द्वारा निकाली गई इस भर्ती में 1289 नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी तो वहीं 2020 फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से योग्यता के तहत नर्सिंग ऑफिसर के 1289 पदों पर निकाली गई भर्ती में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या फिर उनके समकक्ष योग्यता प्राप्त कर चुने उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार को भारतीय नर्सिंग परिषद या किसी राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स और मिडवाइफरी के रूप में रजिस्टर्ड होना जरूरी है. वहीं फार्मासिस्ट के 2020 पदों पर निकाली गई भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स की डिग्री या फिर फार्मेसी में बैचलर डिग्री होना जरुरी है.
18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
चिकित्सा विभाग द्वारा निकाली गई नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के पदों पर निकाली गई भर्ती में उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है. इसके साथ ही रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी तो वहीं आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी.
इस प्रकार रहेगी चयन प्रक्रिया
भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. इन उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. दस्तावेज सत्यापन के बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा