अगर आप 10वीं पास या स्नातक उत्तीर्ण है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. कर्मचारी चयन आयोग (STAFF SELECTION COMMISSION) की ओर से 5 हजार 369 पदों पर बम्पर भर्ती की सौगात दी गई है. जिसमें विभिन्न वर्गों में 10वीं पास और स्नातक पास उम्मीदवारों से पदों को भरा जाएगा. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 मार्च से पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन वर्गों में की जाएगी भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से 5 हजार 369 पदों पर निकाली गई भर्ती में 11 वर्गों में पदों को भरा जाएगा. जिसमें सीनियर टेक्निकल सहायक, गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर, चार्ज मैन, लाइब्रेरी असिस्टेंट, सूचना असिस्टेंट, कैंटीन असिस्टेंट, हिंदी टाइपिस्ट, इन्वेस्टिगेटर, लेबोर्टरी अटेंडेंट, सीनियर साइंटिस्ट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी.
आयु सीमा
एसएससी की ओर से होने जा रही इस भर्ती में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतर 30 वर्ष निर्धारित रखी गई है. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों में एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट रहेगी.
आवेदन शुल्क
5 हजार 369 पदों पर होने जा रही भर्ती में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. साथ ही महिला उम्मीदवारों, एससी वर्ग, एसटी वर्ग, विकलांग अभ्यर्थी, पूर्व सैनिकों के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं रखा गया है.
चयन प्रक्रिया, वेतनमान
5 हजार 369 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी. उम्मीदवार का अंतिम चयन होने पर प्रति महीना 34 हजार 500 रुपये से 68 हजार 900 रुपये तक वेतन का भुगतान किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ही आवेदन करना होगा. रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आवश्यक जानकारी दर्ज की जाए. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान अगर सामान्य वर्ग में आते हैं तो किया जाए. इसके बाद आवेदन फॉर्म को जमा करवा दें. उम्मीदवार आवेदन की एक कॉपी अपने पास संभाल कर रख सकते हैं.