न्यायिक क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. उड़ीसा हाईकोर्ट ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के पदों पर बम्पर भर्ती निकाली गई है. 199 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में 32 साल उम्र तक के इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च तक उड़ीसा हाईकोर्ट की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य रखा गया है.
शैक्षणिक योग्यता
199 पदों पर उड़ीसा हाईकोर्ट में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों का किसी भी डिसिप्लिन में स्नातक होना अनिवार्य रखा गया है. इसके साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी होना भी अनिवार्य रखा गया है.
भर्ती डिटेल
उड़ीसा हाईकोर्ट में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के 199 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में विभिन्न वर्गों में पदों का वर्गीकरण किया गया है. जिसके तहत अनारक्षित (सामान्य) वर्ग के लिए कुल 67 पद रखे गए हैं. इसके साथ ही एसईबीसी (SEBC) के 34 पदों पर, एसटी (ST) के 77 पदों पर और एससी (SC) के 21 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आयु सीमा
199 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष रखी गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट रहेगी.
आवेदन शुल्क
199 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में एससी,एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क माफ रखा गया है. इसके अलावा आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जो 150 अंकों का रखा गया है. प्रारंभिक परीक्षा 2 घंटे की रखी गई है. प्रत्येक प्रश्न एक नम्बर का होगा तो वहीं प्रारंभिक परीक्षा में माइनस मार्किंग भी रखी गई है. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा के लिए चयन होगा. मुख्य परीक्षा 300 अंकों की होगी जो डिस्क्रिप्टिव मोड पर होगी. मुख्य परीक्षा के बाद 100 नम्बर की कंप्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा होगी. इसमें 50 अंकों की थ्योरी और 50 अंकों का प्रैक्टिकल होगा.