अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. असम राइफल्स में 616 पदों पर भर्ती निकाली गई है. 616 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने वाले 10वीं पास उम्मीदवार 16 मार्च तक ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 616 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में शारीरिक दक्षता के आधार पर चयन किया जाएगा. इसके साथ ही चयनित उम्मीदवारों को देश के विभिन्न राज्यों में पोस्टिंग दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
616 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास रखी गई है. इसके साथ ही आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. इसमें एससी और एसटी वर्ग को अधिकतम आयु में 5 साल और ओबीसी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
616 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में ग्रुप बी और ग्रुप सी के के पदों के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. ग्रुप-बी में सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित रखा गया है वहीं ग्रुप-सी में सामान्य वर्ग में 100 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है. ग्रुप-सी में एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.
इन राज्यों में की जाएगी भर्ती
616 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में 16 राज्यों में पोस्टिंग दी जाएगी, सबसे ज्यादा पद नागालैंड को 92 मिलेंगे वहीं राजस्थान में भी 9 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी. इसके साथ ही मिजोरम 88 पद, मध्य प्रदेश 12 पद, केरल 21 पद, दिल्ली 4 पद, महाराष्ट्र 20 पद, गुजरात 27 पद, छत्तीसगढ़ 14 पद, बिहार 30 पद, पंजाब 12 पद, तमिलनाडू 26 पद, उत्तर प्रदेश 25 पद, पश्चिम बंगाल 12 पद, झारखण्ड 17 पद, नागालैंड 92 पद और मणिपुर में 33 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
616 पदों पर होने वाली इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित और अंग्रेजी से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे, लिखित परीक्षा 100 अंकों की रखी गई है. लिखित परीक्षा में सामान्य और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के लिए न्यूनतम पासिंग अंक 35 प्रतिशत रखे गए हैं. इसके साथ ही एससी, एसटी वर्ग के लिए पासिंग मार्क्स 33 फीसदी रखा गया है. लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.