10वीं पास युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, डेढ़ लाख तक मिलेगा वेतन

नौकरी की तैयारी कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है, ऑयल इंडिया लिमिटेट की ओर से 10वीं पास युवाओं के लिए भर्ती का नोटिफिकेसन जारी किया गया है. ऑयल इंडिया लिमिटेड में ग्रेड 3, ग्रेड 5 और ग्रेड 7 के 187 पदों पर भर्ती निकाली गई है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑयल इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट oil-india.com पर 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रति महीना 26 हजार 500 रुपये से 1 लाख 45 हजार रुपये प्रति महीना वेतन का भुगतान किया जाएगा.

भर्ती डिटेल्स और शैक्षणिक योग्यता

ऑयल इंडिया लिमिटेड की ओर से 187 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में ग्रेड 3 के 134 पदों पर, ग्रेड 5 के 43 पदों पर और ग्रेड 7 के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी. शैक्षणिक योग्यता के तहत 10वीं पास के लेकर स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

187 पदों पर होने जा रही इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित रखी गई है. इसके साथ ही विभिन्न पदों के लिए आयु की क्राइटेरिया अलग-अलग रखा गया है. आरक्षिक वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

187 पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा में योग्यता अंक अनुसूचित जारी, अनुसूचित जनजाति के लिए बेंचमार्क विकलांग ( जहां भी आरक्षण लागू है) के लिए न्यूनतम 40 फीसदी अंक और अन्य वर्गों के लिए न्यूनतम अंक 50 फीसदी रखे गए हैं. कम्प्यूटर आधारित टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है, उम्मीदवारों का अंतिम चयन मेरिट के आधार पर सीबीटी में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.

वेतनमान

187 पदों पर होने जा रही तीन वर्गों की इस भर्ती में अलग-अलग वर्ग में वेतनमान निर्धारित किया गया है. चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रति महीना 26 हजार 600 रुपये से 1 लाख 45 हजार रुपये तक वेतन का भुगतान किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img