10वीं पास बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, अभी करें आवेदन

10वीं पास बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी लगने का सुनहरा मौका मिला है. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) (सीआईएसफ) ने तीन वर्गों में 451 पदों पर भर्ती निकाली है. भर्ती के लिए 10वीं पास बेरोजगार 22 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को 22 फरवरी तक सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 

इन वर्गों में निकाली भर्ती, इतना मिलेगा वेतन

सीआईएसएफ में 451 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में तीन वर्गों में भर्ती की जाएगी. जिसमें कांस्टेबल, ड्राइवर और ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के पद शामिल किए गए हैं. भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-3, पे स्केल 21 हजार 700 रुपये से 69 हजार 100 रुपये तक का वेतन भुगतान किया जाएगा. 

भर्ती की योग्यता और आयु सीमा निर्धारित

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में निकाली गई भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही अनुभव के तौर पर हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट या लाइट मोटर व्हीकल और मोटर साइकिल ड्राइविंग का तीन साल का अनुभव होना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही आवेदन करने वाले इच्छुक पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई 165 सेमी और महिलाओं की लम्बाई 155 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए. आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 27 साल निर्धारित की गई है. हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केन्द्र सरकार के नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट रहेगी.

आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया

451 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन के समय 100 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा करवाना होगा. इसके साथ ही आरक्षित वर्गों और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है. चयन प्रक्रिया के तहत फिजिकल टेस्ट,दस्तावेज सत्यापन, ओएमआर/सीबीटी में लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट ( आशुलिपिक के लिए श्रुतिलेख और प्रतिलेखन और हेड कांस्टेबल के लिए टाइपिंग टेस्ट), मेडिकल टेस्ट के बाद उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img