भारतीय सेना की वर्दी पहनने का महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, 21 साल तक की महिलाएं कर सकेंगी आवेदन

भारतीय सेना में अगर आप नौकरी का सपना देख रही हैं तो अग्निपथ स्कीम के तहत सिर्फ लड़कों की नहीं लड़कियों की भी भर्ती होने जा रही है. भारतीय थल सेना ने महिला अग्निवीर 2023 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसकी आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो चुकी है. भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करना का सपना देख रही लड़कियां 17 अप्रैल तक आवेदन कर सकती हैं. आवेदन भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर 17 अप्रैल तक आवेदन कर सकती हैं.

4 साल के लिए होगी भर्ती

अग्निवीर स्कीम के तहत पुरुषों की तरह ही महिला अग्नि वीरों की भर्ती भी भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी. महिलाएं सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल (एविएशन/अम्युनिशन एग्जामिनर), क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन 10वीं पास और 8वीं पास पदों पर भर्ती की जाएगी. भारतीय सेना में महिला अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2023 रखी गई है.

शैक्षणिक योग्यता

भारतीय सेना में महिला अग्निवीर जनरल ड्यूटी ( मिलिट्री पुलिस) के लिए कम से कम 10वीं 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य रखा गया है. इसके साथ ही लाइट मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस हो तो ड्राइवर पद के लिए वरीयता दी जाएगी.

आयु सीमा

भारतीय सेना में महिला अग्निवीर के पदों पर होने जा रही इस भर्ती में आवेदन करने वाली इच्छुक महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 साल 6 महीने तो अधिकतम आयु 21 साल निर्धारित रखी गई है. तो वहीं डिफेंस पर्सन की वीरांगनाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल निर्धारित रखी गई है.

शारीरिक योग्यता

भारतीय सेना में महिला अग्निवीरों के पदों पर होने जा रही इस भर्ती में आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक योग्यता के तहत लम्बाई 162 सेमी रखी गई है. भारतीय गोरखा उम्मीदवारों के लिए लम्बाई 158 सेमी रखी गई है. इसके साथ ही आवेदन करने वाली उम्मीदवारों का वजन आर्मी की मेडिकल स्टैंडर्ड के अनुसार रहेगा. साथ ही सीना कम से कम 5 सेमी तक फूलना चाहिए. आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों को चयन के लिए साढ़े 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ लगाना होगा. साथ ही 10 फीट लम्बी कूद और 3 फीट ऊंची कूद कूदनी होगी.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img