इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ऑफिस यानी आईटी ऑफिस के पदों पर भर्ती निकाली है। शुरुआत में यह हो कॉन्ट्रैक्ट 3 साल के लिए होगा इसके बाद में 2 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2023 की है। इसके लिए आवेदन ऑफिशल वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर कर सकते हैं।
आईटी ऑफिशियल एग्जीक्यूटिव के अंदर एसोसिएट कंसलटेड, कंसलटेड और सीनियर कंसलटेंट के पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए 1 साल, 4 साल और 6 साल काम का अनुभव आवश्यक है।
वैकेंसी डिटेल्स
1.एसोसिएट कंसलटेंट आईटी-30
2.कंसलटेड आईटी-10
3.सीनियर कंसलटेंट आईडी-3
एजुकेशन क्वालीफिकेशन
1.उम्मीदवारों को कंप्यूटर साइंस और आईडी में बीई, बीटेक या एमसीए क्या होना चाहिए।
2.सिलेक्शन प्रोसेस
3.इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आई डी ऑफिसर पद पर भर्ती इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी।
सैलरी
1.एसोसिएट कंसंट्रेट 10,00,000 प्रतिवर्ष
2.कंसंट्रेट 15,00,000 प्रतिवर्ष
3.सीनियर कंसंट्रेट 25,00,000 प्रतिवर्ष
एप्लीकेशन फीस
1.एसएससी, एसटी,पीडब्ल्यूबी-150.00
2.अन्य ₹750
एजुकेशन चौक के लिए स्नेहा प्रजापत की रिपोर्ट|