शिक्षा के क्षेत्र में है रोजगार की तलाश, तो 21 जनवरी से पहले कर दें आवेदन

शिक्षा के क्षेत्र में अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री अरबिंदो कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर बम्पर भर्ती निकाली गई है. जिसके आवेदन फिलहाल जारी है. असिस्टेंट प्रोफेसरों के 111 पदों पर निकाली गई में इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. 

इन विषयों में 111 पदों पर होगी भर्ती

दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री अरबिंदो कॉलेज में 111 पदों पर निकाली गई भर्ती 11 विषयों में होगी. जिसमें बॉटनी का 1 पद, केमिस्ट्री के 6 पद, कॉमर्स के 32 पद, कम्प्यूटर साइंस के 2 पद, इलेक्ट्रोनिक्स के 7 पद, अंग्रेजी के 8 पद, हिंदी के 9 पद, इतिहास के 6 पद, गणित के 5 पद, फिजिक्स के 5 पद, और संस्कृत के 1 पद पर भर्ती आयोजित की जाएगी. 

यह रखी गई शैक्षणिक योग्यता और वेतन का दायरा

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले  इच्छुक अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित करते हुए 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित मास्टर डिग्री भी होनी चाहिए, साथ ही इच्छुक अभ्यर्थियों के पास पीएचडी की डिग्री भी होनी चाहिए. इसके साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर 57 हजार 700 रुपये वेतन भी निर्धारित रखा गया है.

आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी, आज ही करें आवेदन

111 पदों पर होने जा रही इस भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी रखी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी श्री अरबिंदो कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img