नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए यह अच्छी खबर है. राजस्थान में सरकारी कॉलेजों की संख्या 36 तक पहुंचने के साथ ही अब करीब 1 हजार सीटों पर बीएससी नर्सिंग के लिए विद्यार्थियों का प्रवेश हो सकेगा. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से साल 2022-23 में बीएससी नर्सिंग प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू कर दी गई है. काउंसलिंग के आधार पर करीब 1 हजार विद्यार्थियों को बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए मौका मिल सकेगा.
बीएससी नर्सिंग में सीटों की संख्या 8 हजार से बढ़ाकर की गई 9 हजार
अजमेर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा, अलवर, झालावाड़, झुंझनूं, दौसा सहित अन्य जिलों के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है जो बीएससी नर्सिंग में दाखिला लेना चाहते हैं. इस साल स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीटों की संख्या को 1 हजार तक बढ़ा दिया गया है. पिछले सत्र में जहां बीएससी नर्सिंग में सीटों की संख्या 8 हजार थी तो वहीं अब सीटों की संख्या को बढ़ाकर 9 हजार कर दिया गया है.
नर्सिंग कॉलेजों की संख्या 17 से बढ़ाकर की गई 36
राजस्थान की अगर बात की जाए तो मेडिकल कॉलेजों व इससे जुड़े अस्पतालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीएससी नर्सिंग के सरकारी कॉलेजों की संख्या को 36 कर दिया गया है. जो पहले 17 ही थी. राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की ओर से संचालित अजमेर के केकड़ी बीएससी नर्सिंग संस्थान में इस बार नर्सिंग की 100 सीट, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की 30 सीट, और एमएससी नर्सिंग में 20 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. बीएससी नर्सिंग कॉलेजों की 75 फीसदी सीटों पर प्रवेश हेल्थ यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग के जरिए होगा. वहीं शेष बची 25 फीसदी सीटों पर फेडरेशन की ओर से प्रवेश दिया जाएगा. इसी के साथ किसी भी कैटेगरी में लड़कियों की बीएससी नर्सिंग की एक साल की फीस 20 हजार रुपये और प्रथम वर्ष की एक साल की कॉशन मनी 1 हजार रुपये रहेगी. इसके साथ ही प्रदेश में इस साल निजी कॉलेजों की संख्या भी 178 से बढ़ाकर 184 कर दी गई है.
10 जनवरी तक होगी काउंसलिंग, उसके बाद सीट अलोटमेंट
बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में दाखिलों के लिए शुरू हुई काउंसलिंग के तहत विद्यार्थी कॉलेज के लिए 10 जनवरी तक चाइस फिलिंग कर सकेंगे. उसके बाद सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी. इसके बाद सीट खाली रहने की स्थिति में दूसरा राउंड आयोजित होगा.