20 और 21 मार्च को आयोजित होगा आईटी मेगा जॉब फेयर, युवाओं को मिलेगा रोजगार का तोहफा

सीएम अशोक गहलोत ने साल 2023-24 का बजट युवाओं समर्पित करने का ऐलान किया था. और जब बजट पेश किया गया तो मुख्यमंत्री ने युवाओं के हर तबके को खुश करने के लिए बजट को युवाओं को समर्पित किया. इसके साथ ही युवा वर्ग को लाभान्वित करने के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा मेगा आईटी जॉब फेयर का आयोजन होने जा रहा है. 20 और 21 मार्च को जयपुर के जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित राजस्थान व कॉमर्स कॉलेज में इस मेगा आईटी जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा.

450 से अधिक कंपनियां लेंगी हिस्सा

20 और 21 मार्च को आयोजित होने जा रहे इस मेगा आईटी जॉब फेयर में आवास फाइनेंसर्स, आदित्य बिड़ला कैपिटल, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, भारती हेक्साकॉम, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा कार्स, फ्लिपकार्ट, इंफोसिस, एलआईसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, पेटीएम, रिलायंस डिजिटल, रिलायंस जियो, टाटा कम्युनिकेशंस, वोडाफोन आइडिया और वंडर सीमेंट जैसी करीब 450 से अधिक मान्यता प्राप्त प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी. वहीं जॉब फेयर में 40 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना है.

यह अभ्यर्थी ले सकते हैं मेगा जॉब फेयर में

इसके अलावा आईटी मेगा जॉब फेयर में सभी क्षेत्रों के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. आईटी और कंसल्टेंसी, कृषि, हस्तशिल्प, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल, आईटी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग, हॉस्पिटैलिटी और मीडिया जैसे सेक्टर में 10वीं, 12वीं, इंजीनियरिंग डिप्लोमा, आईटीआई, पेरामेडिकल तथा ग्रेजुएट और मास्टर्स के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं.

फेयर से पहले टेक रन का होगा आयोजन

20 और 21 मार्च को होने वाले मेगा आईटी जॉब फेयर से पहले राजस्थान आईटी दिवस 2023 के अंतर्गत 19 मार्च 2023 की शाम 6 बजे जवाहर कला केंद्र से राजस्थान कार्निवाल एंड रन यानि टेक रन का आयोजन किया जाएगा. टेक रन जवाहर कला केंद्र से शुरू होकर तख्तेशाही रोड और राजस्थान विश्वविद्यालय होते हुए कॉमर्स कॉलेज पर संपन्न होगी. टेक रन में अनुभवी और गैर अनुभवी सभी तरह के धावक भाग ले सकते हैं. 

अभ्यर्थियों को ऐसे करना होगा आवेदन

मेगा आईटी जॉब फेयर में सम्मिलित होने से पूर्व अभ्यर्थियों को itjobfair.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं. टेक रन फेयर स्थल पर भी पंजीकरण करवाए जाने की व्यवस्था की जाएगी. पंजीकरण के बाद आमंत्रित कंपनियों द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. 

2022 में हुए थे 12 हजार जॉब ऑफर

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा नवम्बर 2022 में आयोजित किए गए जोधपुर जॉब फेयर में 12 हजार जॉब ऑफर दिए गए थे. इसके साथ ही संभावना है कि राजधानी जयपुर में आयोजित होने जा रहे 20 और 21 मार्च के मेगा आईटी जॉब फेयर में करीब 20 हजार से ज्यादा जॉब ऑफर हो सकते हैं.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img