शिक्षण के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के 40 पदों पर भर्ती निकाली गई है. और इस भर्ती के लिए आवेदन का महज कुछ ही समय बचा है. सहायक प्रोफेसरों के 40 पदों पर होने वाली इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक रखी गई है. आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
इन विषयों में होगी भर्ती
40 पदों पर निकाली गई इस भर्ती को लेकर पदों का वर्गीकरण भी किया गया है. जिसके तहत 7 पदों पर कॉमर्स, कम्प्यूटर साइंस के 6 पदों पर, पर्यावरण के 2 पदों पर, अंग्रेजी के 1 पद पर, हिंदी के 1 पद पर, इतिहास के 3 पदों पर, गणित 2 पदों पर, व्यवसाय अर्थशास्त्र के 5 पदों पर, मनोविज्ञान के 8 पदों पर, प्रबंध अध्ययन के 5 पदों पर भर्ती की जाएगा.
ऑफिशियल वेबसाइट पर करें आवेदन
सहायक प्रोफेसरों के 40 पदों पर होने वाली इस भर्ती में मास्टर डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट www.aryabhattacollege.ac.in पर 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
40 पदों पर सहायक प्रोफेसरों के पदों पर होने वाली इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही जिन्होंने 19 सितम्बर 1991 से पहले अपनी मास्टर डिग्री प्राप्त की है उन्हें पीएचडी डिग्री में 5 फीसदी छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन शुल्क के रूप में अनारक्षित वर्ग, ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है.
वेतनमान
असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर वेतनमान के तहत पे स्केल 7वें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स में एकेडमिक पे लेवल-10 ( एंट्री-पे 57 हजार 700 रुपये ) और अन्य अलाउंस का भुगतान होगा.