भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) गुवाहाटी द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा jee एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है ।अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित टेक्निकल संस्थानों में एडमिशन के लिए आज यानी 19 जून से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होगी . उम्मीदवार 19 जून से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, विकल्प भर सकते हैं और जो आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) देते हैं, वे एएटी रिजल्ट घोषित होने के बाद 24 जून से अपनी एएटी-विशिष्ट पसंद भर सकते हैं.
कैसे होगी JoSAA की काउंसलिंग
JoSAA द्वारा काउंसलिंग का आयोजन देश भर के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs), 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs), 26 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIITs), IIST शिबपुर और 33 अन्य केंद्रीय वित्तीय सहायता प्राप्त संस्थानों में संचालित बीई/बीटेक कोर्सेस में एडमिशन के लिए किया जाना है।
19 जून 2023 सुबह 10 बजे से ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) की ओर से किया जाएगा. जिन कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस और मेन्स में क्वालीफाई किया है. वह josaa.nic.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए फॉर्म जमा कर सकते हैं.
छह राउंड में आयोजित होगी काउंसलिंग
कुल मिलाकर, JoSAA काउंसलिंग 2023 छह राउंड में आयोजित की जाएगी, इसके बाद CSAB राउंड होंगे. सीएसएबी दौर केवल एनआईटी+ सिस्टम के तहत सीटों के लिए हैं, न कि आईआईटी के लिए. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट jossa.nic.in पर विजिट कर सकते हैं