कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एमटीएस (MTS) के 12 हजार 523 पदों पर निकाली गई भर्ती में युवा बेरोजगारों को आवेदन का एक और मौका दिया है. कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आवेदन की तिथि को अब 24 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. भर्ती को लेकर आयोग की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी रखी गई थी. लेकिन अभ्यर्थियों की मांग के चलते आयोग ने आवेदन तिथि 7 दिनों तक और बढ़ाते हुए 24 फरवरी तक कर दिया गया है.
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 12 हजार 523 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी तक रखी गई थी. लेकिन आवेदन की अंतिम तिथि पास आने के साथ ही सर्वर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करने में समस्या आ रही थी. और इस समस्या को ध्यान में रखते हुए एसएससी की ओर से आवेदन की तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया है. आयोग की ओर से अब 24 फरवरी तक आवेदन की तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
आवेदन शुल्क, आवेदन में जरुरी दस्तावेज
12 हजार 523 पदों पर निकाली गई MTS भर्ती को लेकर 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. जिसका भुगतान आवेदन करते समय ही अभ्यर्थियों को करना होगा. इसके अलावा एससी, एसटी, दिव्यांग अभ्यर्थियों के साथ ही महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. इसके साथ ही भर्ती के लिए जरुरी दस्तावेज के तहत मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, एक पहचान पत्र, 10वीं की मार्कशीट सहित अन्य दस्तावेज भी आवेदन के समय जरुरी होंगे.
ऑफिशियल वेबसाइट पर करें आवेदन
12 हजार 523 पदों पर निकाली गई इस भर्ती को लेकर इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. पहले की तरह सर्वर की समस्या से बचने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरा कर देना चाहिए. आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइ आवेदन कर सकते हैं.