शिक्षा विभाग में 48 हजार पदों पर निकाली गई तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन के लिए अब महज कुछ ही घंटों का समय बचा है. 48 हजार पदों पर आयोजित होने जा रही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी रात 11.59 बजे तक ही होगी. भर्ती को लेकर अब तक दोनों लेवल में करीब साढ़े 7 लाख आवेदन हो चुके हैं. तो वहीं जुलाई में आयोजित हुई रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा की पात्रता करीब 10 लाख अभ्यर्थियों ने हासिल की थी. ऐसे में रात आवेदन प्रक्रिया बंद होने तक और आवेदन प्राप्त होने की संभावना है.
19 जनवरी रात 11.59 बजे तक होंगे आवेदन
48 हजार पदों पर आयोजित हो तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए नोएड एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को बनाया गया था. जिसके बाद बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसम्बर 2022 से शुरू की गई थी. तो वहीं आवेदन के लिए 19 जनवरी रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं.
25 से 28 फरवरी तक आयोजित होगी भर्ती परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 48 हजार पदों पर फरवरी के अंतिम सप्ताह में परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा. 25 फरवरी से 28 फरवरी तक चार दिनों तक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
जुलाई में हुई थी रीट पात्रता परीक्षा
48 हजार पदों पर निकाली गई भर्ती परीक्षा को लेकर रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया गया था. रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से करवाया गया था. जिसमें करीब 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने आवेदन किए थे. तो वहीं करीब 13 लाख परीक्षार्थी रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए थे.
करीब 9 लाख अभ्यर्थियों ने प्राप्त की थी पात्रता
23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा के बाद शिक्षक भर्ती के लिए करीब 9 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने रीट की पात्रता हासिल की थी. सभी वर्गों में अलग अलग न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता के आधार पर शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता अभ्यर्थियों द्वारा हासिल की गई थी.