नीट पीजी आवेदन में सुधार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी लेवल डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा नीट पीजी 2023 के लिए भरे गए आवेदन में सुधार करने के लिए आज से विंडो खोल दी गई है. आवेदन में सुधार के लिए अभ्यर्थियों को 30 जनवरी से 3 फरवरी तक का समय दिया गया है. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा नीट पीजी 2023 के आवेदन में 3 फरवरी तक सुधार करने के लिए विंडो ओपन रहेगी.
सभी जानकारी में नहीं पाएगा सुधार
एनबीईएमएस ने अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार करने के लिए विंडो ओपन कर दी है. लेकिन यह भी साफ कर दिया है कि सभी डिटेल्स में सुधार नहीं किया जा सकेगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवार आवेदन में सिर्फ अपना नाम, ई मेल आईडी, मोबाइल नम्बर, राष्ट्रीयता और परीक्षा शहर के कॉलम में किसी प्रकार का सुधार नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा उम्मीदवार अन्य सभी डिटेल्स में सुधार की छूट बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को दी गई है.
सुधार का फिर से मिलेगा एक और मौका
सुधार करने के बाद सभी आवेदनों की स्क्रूटनी बोर्ड द्वारा की जाएगी. यदि किसी अभ्यर्थी के अपलोड किए गए आवेदन में फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, और अंगूठे के निशानी में कोई गलती पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में बोर्ड द्वारा इन गलतियों में सुधार के लिए एक और मौका दिया जाएगा. यह मौका 14 फरवरी से 17 फरवरी 2023 तक दिया जाएगा. इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा. इन तीन गलतियों को सुधारने के लिए ही अभ्यर्थियों को दूसरा मौका दिया जाएगा.
5 मार्च को होगी परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की ओर से नीट पीजी 2023 की परीक्षा का आयोजन जहां 5 मार्च को होना जा रहा है. तो वहीं बोर्ड की ओर से प्रवेश पत्र 27 फरवरी को वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. आवेदन करने वाले उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकेंगे. इसके साथ ही नीट पीजी परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से हर आधिकारिक जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही अपलोड की जाएगी.