राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से सीनियर टीचर ( संस्कृत शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है. संस्कृत शिक्षा विभाग में 6 विषयों में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा 12 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होगी. परीक्षा का आयोजन 11 जिला मुख्यालयों पर की जाएगी. 6 विषयों में होने वाली भर्ती परीक्षा को दो ग्रुप में बांटते हुए परीक्षा का आयोजन करवाने का फैसला लिया गया है. पहले ग्रुप में दो विषय और दूसरे ग्रुप में 4 विषय की परीक्षा रखी गई है. 12 फरवरी से शुरु होने जा रही इस भर्ती को लेकर आरपीएससी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही जल्द ही परीक्षा को लेकर प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे
इस प्रकार रहेगा परीक्षा कार्यक्रम
12 फरवरी से 15 फरवरी तक चार दिनों तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा के तहत 12 फरवरी को सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्न पत्र की परीक्षा ग्रुप-ए के लिए सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और ग्रुप-बी की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा. 13 फरवरी को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे की पारी में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तो दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 14 फरवरी को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा और दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक संस्कृत विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 15 फरवरी को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक गणित विषय और दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
538 पदों पर आयोजित होगी भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से संस्कृत शिक्षा विभाग में सीनियर टीचर भर्ती के 538 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती को लेकर जारी नोटिस के अनुसार 23 मई 2022 से 23 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे. परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी से 15 फरवरी तक 11 जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा. आरपीएससी की ओर से जल्द ही परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.