रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी ट्रस्ट ( कांडला पोर्ट ट्रस्ट ) ने 108 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकालते हुए आवेदन मांगे हैं. ट्रेड अप्रेंटिसशिप, डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप और ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिस पर आवेदन मांगे गए हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. ट्रेड अप्रेंटिस पद पर नौकरी के लिए आवेदन से प हले एनएपीएस (NAPS) पोर्टल और डिप्लोमा/ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के लिए (NATS) पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट deendayalport.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
इन पदों पर होगी भर्ती
108 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में 3 वर्गों के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें ट्रेंड अप्रेंटिस के 37 पदों, डिप्लोमा अप्रेंटिस के 28 पदों और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 43 पदों पर भर्ती की जाएगी. 108 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में को लेकर अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी रखी गई है.
भर्ती के लिए योग्यता
108 पदों पर होने वाली इस भर्ती में ट्रेड अप्रेंटिस के लिए संबंधित ट्रेड में आईआईटी किया होना चाहिए. सेक्रेट्रियल असिस्टेंट पद पर अप्रेंटिस के लिए ग्रेजुएशन ( बीए, बीएससी, बीकॉम ) जरुरी है. इसके साथ ही टेक्निकल (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए इंजीनियरिंग के संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना जरुरी है. इसके साथ ही ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना जरुरी रखा गया है.
आयु सीमा
108 पदों पर होने वाली इस भर्ती के तहत आयु सीमा के तहत 31 जनवरी 2023 को उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 साल होना चाहिए. साथ ही एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी.
वेतनमान
तीनों ही वर्गों में वेतन का अलग-अलग वर्गीकरण किया गया है. जिसके तहत ट्रेड अप्रेंसि के लिए वेतनमान 7 हजार 700 रुपये, डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए वेतमान 8 हजार रुपये और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 9 हजार रुपये वेतमान निर्धारित किया गया है.