10वीं पास बेरोजगार अगर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो उनके लिए बम्पर भर्ती का सुनहरा मौका आया है. यह खबर उन सभी बेरोजगारों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है जो न्यायिक क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं. तेलंगाना हाईकोर्ट ने कार्यालय अधीनस्थ ( ऑफिस सब ऑर्डिनेट ) के 1226 पदों पर बम्पर भर्ती निकाली है. भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 31 जनवरी 2023 तक ऑफिशियल वेबसाइट tshc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 1226 पदों पर होने वाली इस भर्ती में चयन तो प्रक्रिया के बाद किया जाएगा. पहले चरण जहां लिखित परीक्षा का रखा गया है वहीं लिखित परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
1226 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरुरी होगा. इसके साथ ही आवेदन करने करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 34 साल निर्धारित की गई है. आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2022 से की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्गों के लिए आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.
भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
तेलंगाना हाईकोर्ट में कार्यालय अधीनस्थ के 1226 पदों पर होने वाली भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑनलाइन मोड पर की जाएगी. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और मेरिट लिस्ट के आधार पर ही चयन किया जाएगा.
आवेदन शुल्क निर्धारित
आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. सामान्य और ओबीसी (OBC) वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है वहीं एससी (SC) और एसटी (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है.