चिकित्सा अधिकारी के 1456 पदों पर भर्ती, 19 फरवरी तक होंगे आयोजन

चिकित्सा के क्षेत्र में अगर चिकित्सा अधिकारी पद पर नौकरी की आप तलाश कर रहे हैं. तो आपके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2022 के तहत लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधीन अस्पतालों में खाली चिकित्सा अधिकारी के 1456 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 19 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट पर करना होगा आवेदन

1456 पदों पर आयोजित होने जा रही इस भर्ती के तहत उम्मीदवार एमपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर की इन भर्तियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 1456 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2023 दोपहर 12 बजे तक रखी गई है. तो वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवार 25 जनवरी से 21 फरवरी 2023 तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. 

आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की चिकित्सा अधिकारी के 1456 पदों पर निकाली गई भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा एक जनवरी 2023 तक न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समक्षक योग्यता होना अनिवार्य रखा गया है.

आवेदन शुल्क

1456 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क के दो वर्ग रखे गए हैं. पहले वर्ग के तहत अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क जहां 500 रुपये रखा गया है तो वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है.

ऑफिशियल वेबसाइट पर होंगे आवेदन

1456 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने के साथ ही संबंधित जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही फीस जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट होगा. भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर अभ्यर्थियों को आवेदन का प्रिंट लेना जरूरी होगा

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img