एआई एयरपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AIASL) की ओर से 166 पदों पर संविदा पर भर्ती निकाली गई है. 166 पदों पर होने वाली इस भर्ती में कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव, जूनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है. योग्य अभ्यर्थियों द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है. उम्मीदवारों को सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद में ग्राउंड ड्यूटीज के लिए आवेदन कर सकते हैं.
संविदा पर होगी भर्ती
एआई एयरपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड में 166 पदों पर होने वाली सभी भर्तियों संविदा के आधार पर की जाएगी. इस भर्ती कार्यक्रम के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों के लिए भर्ती की जाएगी.
कितने वर्गों में कितने पदों पर होगी भर्ती
166 पदों पर होने वाली इस भर्ती के तहत कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के 11 पदों पर, जूनियर कस्टमर सर्विस एक्जीक्यूटिव के 25 पदों पर, यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर के 7 पदों पर, हैंडी वुमन के 45 पदों पर, हैंडी मैन के 36 पदों पर, हैंड मैन ( क्लीनर्स ) के 20 पदों पर, ड्यूटी ऑफिसर के 6 पदों पर, जूनियर ऑफिसर टेक्निकल के 4 पदों पर और जूनियर ऑफिसर पैसेंजर के 12 पदों पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
एआई एयरपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की ओर से 166 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए अलग अलग वर्गों में अलग अलग शैक्षणिक योग्यता का भी निर्धारण किया गया है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं, 12वीं और स्नातक पास होना अनिवार्य रखा गया है.
चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा नहीं रखी गई है. साक्षात्कार का आयोजन 7 फरवरी से 13 फरवरी तक किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. एससी. एसटी और एक्स सर्विसमैन के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं रखा गया है.
आयु सीमा
संविदा पर होने वाली इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा सामान्य वर्ग में 28 साल रखी गई है, ओबीसी वर्ग के लिए आयु सीमा 31 वर्ष एससी और एसटी वर्ग में आयु सीमा 33 साल रखी गई है.