सिविल जज के 193 पदों पर भर्ती की सौगात, आवेदन के समय इन बातों का रखें ध्यान

न्यायिक क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. गुजरात हाईकोर्ट में सिविल जज के 193 पदों पर भर्ती निकाली गई है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 14 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को गुजरात हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता

193 पदों पर निकाली गई सिविल जज की भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ (LAW) में ग्रेजुएशन किया होना अनिवार्य है. साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को गुजराती भाषा का ज्ञान होना भी अनिवार्य रखा गया है. ऐसे उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

गुजरात हाईकोर्ट में सिविल जज के 193 पदों पर निकाली गई भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा का निर्धारण किया गया है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष रखी गई है. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट रहेगी.

आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये रखा गया है. आवेदन के समय लगने वाला अतिरिक्त चार्ज भी उम्मीदवारों को देना होगा. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.

चयन प्रक्रिया

193 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसका आयोजन 7 मई 2023 को होगा. आवेदन करने वाले वो उम्मीदवार जिन्होंने 10वीं और 12वीं की क्लास में गुजरात भाषा पढ़ी है उन उम्मीदवारों का भाषा टेस्ट भी इसी दिन आयोजित किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा के बाद 2 जुलाई 2023 को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. अंतिम चयन के लिए उम्मीदवारों का ओरल टेस्ट भी लिया जाएगा. ओरल टेस्ट का आयोजन अक्टूबर या नम्बर 2023 में लिया जाना प्रस्तावित है.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सबसे पहले गुजरात हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट   gujarathighcourt.nic.in पर जाकर Direct Recruitment To The Cadre Of Civil Judge 2023 पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आवेदन को भरना होगा.आवेदन भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें. और आवदेन को सबमिट करें. उम्मीदवारों को आवेदन की कॉपी अपने पास संभालकर रखनी होगी.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img