शिक्षा के क्षेत्र में अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. एज्युकेशन चौक की ओर से रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए देश में निकाली जाने वाली भर्तियों की जानकारी पहुंचाने की इस कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में विभिन्न पदों पर निकाली गई भर्ती के बारे में. यूनिवर्सिटी द्वारा प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर सहित अन्य 204 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
इन विषयों में होगी भर्ती
प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर. एसोसिएट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकाली गई इस भर्ती के तहत इकोनॉमिक्स, एंथ्रापोलॉजी, मास कम्युनिकेशन, जूलॉजी, मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, लॉ जैसे विषयों को लेकर 204 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी गढ़वाल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट hnbgu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि जहां 2 मार्च तक निर्धारित की गई वहीं ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च रखी गई है.
इन वर्गों में होगी भर्ती
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में 204 पदों पर निकाली गई भर्ती के तहत प्रोफेसर के 33 पदों, असिस्टेंट प्रोफेसर के 108 पदों और एसोसिएट प्रोफेसर के 63 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आवेदन शुल्क
प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों में सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस के लिए 1 हजार रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया. इसके साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क साथ ही एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं के लिए आवेदन फ्री रखा गया है.
चयन प्रक्रिया
204 पदों पर होने वाली इस भर्ती में चयन साक्षात्कार के माध्यम से ही किया जाएगा. इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग होगी. केवल उन्हीं उम्मीदवारों को साक्षात्कार में शामिल किया जाएगा जिसको चुना जाएगा.