असिस्टेंट प्रोफेसर के 285 पदों पर भर्ती, 31 मार्च तक होंगे आवेदन

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे मास्टर डिग्री  होल्डर के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने 285 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर जारी की गई भर्ती ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट पर होंगे आवेदन

285 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. साथ ही भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च तक जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए भर्ती नोटिफिकेशन में दी गई है.

शैक्षणिक योग्यता

285 असिस्टेंट प्रोफेसरों के विभिन्न पदों पर होने जा रही इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया गया है. आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री 55 फीसदी अंकों के साथ होना अनिवार्य रखा गया है.

आयु सीमा

285 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आयु सीमा का निर्धारण किया गया है. आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

असिस्टेंट प्रोफेसरों के 285 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये रखा गया है. वहीं आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित रखा गया है.  इसके साथ ही पीएचसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.

चयन प्रक्रिया

भर्ती के लिए चयन के दो चरण रखे गए हैं. पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से वरियता क्रम में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों में से मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा.

इस प्रकार करें आवेदन

आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर होम पेज पर दिए लॉग इन टैब पर क्लिक करें. यहां पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन शुल्क भरें. मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें. इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करवाने के साथ ही फॉर्म को जमा कर दें

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img