577 पदों पर भर्ती की सौगात, 17 मार्च तक होंगे आवेदन

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. यूपीएससी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)  में 577 पदों पर बम्पर भर्ती की सौगात दी गई है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत एनफोर्समेंट ऑफिसर और असिस्टेंट कमिश्नर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू होने जा रही है. ईओ और एओ के 418 पदों पर भर्ती की जाएगी वहीं एपीएफसी के 159 पदों पर भर्ती की जाएगी.

25 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

ईपीएफओ में 577 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2023 से शुरू होने जा रही है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 17 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

शैक्षणिक योग्यता

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत एनफोर्समेंट ऑफिसर और असिस्टेंट कमिश्नर के 577 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक होना रखा गया है.

आयु सीमा

577 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO) और असिस्टेंट कमिश्नर (AO) के पदों के लिए आयु सीमा के तहत न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 30 साल की आयु सीमा निर्धारित की गई है. इसके साथ ही APFC पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग को सरकार द्वारा आयु सीमा में जो छूट का प्रावधान किया गया है उसके अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी 

आवेदन शुल्क

577 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन शुल्क बहुत कम रखा गया है. सामान्य वर्ग, ओबीसी (OBC) वर्ग और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है. वहीं एससी (SC), एसटी (ST), पीडब्ल्यूडी (PWD) और महिला अभ्यर्थियों के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.

चयन प्रक्रिया

577 पदों पर होने वाली भर्ती में चयन प्रक्रिया के तहत चार चरण रखे गए हैं. पहले चरण के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार में चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन के बाद मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद पदों के मुकाबले मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img