शैक्षणिक क्षेत्र में असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के भारती कॉलेज में बम्पर पदों पर भर्ती की सौगात दी गई है. असिस्टेंट प्रोफेसर के 62 पदों पर भर्ती निकाली गई है. भारती कॉलेज में निकाली गई इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 17 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट bharatcollege.du.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
इन पदों पर होगी
दिल्ली यूनिवर्सिटी के भारती कॉलेज में 62 पदों पर निकाली गई असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर विभिन्न विषयों में भर्ती की जाएगी. इसमें कॉमर्स के 6 पद, कंप्यूटर साइंस के 5 पद, अर्थशास्त्र के 5 पद, अंग्रेजी के 9 पद, पर्यावरण अध्ययन के 2 पद, हिंदी के 12 पद, इतिहास के 5 पदों पर, राजनीतिक विज्ञान के 8 पदों पर, पंजाबी के 1 पद पर, संस्कृत के 6 पदों पर, एफसीडब्ल्यू/ एचडीएफई के 2 पदों पर और संगीत के 1 पद पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
62 पदों पर असिस्टेंट पदों पर होने जा रही इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होना अनिवार्य रखा गया है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना भी जरुरी रखा गया है.
आवेदन शुल्क
62 पदों पर असिस्टेंट पदों पर होने जा रही इस भर्ती में आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है. वहीं अनुसूचित जाति. अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है.
चयन प्रक्रिया
62 पदों पर होने वाली इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा. चयन साक्षात्कार के आधार पर ही होगा. साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. दस्तावेज सत्यापन के बाद सभी 62 पदों पर भर्ती पूरी की जाएगी.