इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में 72 पदों पर भर्ती, 6 फरवरी तक होंगे आवेदन

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में रोजगार के अवसर की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में 72 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती निकाली गई है. भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 6 फरवरी तक इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट tnincometax.gov.in पर 6 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

इन वर्गों में निकाली गई भर्ती

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से 72 पदों पर निकाली गई भर्ती में 28 पदों पर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की भर्ती की जाएगी तो वहीं 28 पदों पर टैक्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी. साथ ही 16 पदों पर मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती की जाएगी.

भर्ती के लिए आयु सीमा

72 पदों पर निकाली गई भर्ती आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु दो वर्गों में निर्धारित की गई है. इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई है. तो वहीं टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 साल रखी गई है.  

वेतनमान निर्धारित

72 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों का वेतन इनकम टैक्स ऑफिसर के पद पर 9300 से 34 हजार 800 रुपये, साथ ही टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का वेतन 5200 से लेकर 20 हजार 200 रुपये तक रहेगा.

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के तहत टैक्स इंस्पेक्टर के उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. टैक्स असिस्टेंट के पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री और मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास या समकक्ष परीक्षा पास होने अनिवार्य रखी गई है, इसके साथ ही किसी भी खेल में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक राज्य या देश में खेला हुआ होना चाहिए.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img