अगर आपकी टाइपिंग की स्पीड अच्छी है साथ ही आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं. तो इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की ओर से निकाली गई यह भर्ती आपके सपने को पूरा कर सकती है. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट के 200 पदों पर भर्ती निकाली गई है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और recruitment.nta.nic.in पर जाकर 20 अप्रैल से पहले आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट के 200 पदों पर आयोजित होने जा रही भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को 12वीं पास होना अनिवार्य रखा गया है. इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम्प्यूटर पर अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होना भी अनिवार्य रखा गया है.
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
200 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में नियमों के तहत छूट रहेगी. इसके साथ ही भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) के उम्मीदवारों के लिए 1 हजार रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है. वहीं एससी (SC) और एसटी (ST) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है. पीडब्ल्यूबीडी (PWBD) उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा.
चयन प्रक्रिया
जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट के 200 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में एनटीए द्वारा अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाने वाली कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी. सीबीटी के आधार पर पदों के मुकाबला 10 गुना उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी. टीयर 1 के सीबीटी में योग्य उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट देना होगा जो हिंदी या अंग्रेजी भाषा का होगा.
इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर इग्नू रिक्रूटमेंट लिंक खोलना होगा. इसके बाद उम्मीदवार अपनी जानकारी सबमिट करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें, इसके बाद आवेदन फॉर्म भरकर सभी दस्तावेज अपलोड करें. आवेदन शुल्क जमा करवाने के बाद फॉर्म सबमिट करें.