नौकरी की तैयारी कर रहे देश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) में स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती की सौगात दी गई है. आईआरसीटीसी की ओर से 176 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
साक्षात्कार के आधार पर होगी भर्ती
भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) में टूरिज्म मॉनीटर्स और हॉस्पिटैलिटी मॉनीटर्स के पदों पर अलग-अलग भर्ती की जाएगी. इंडियन रेलवे द्वारा ईस्ट, वेस्ट, साउथ और साउथ सेंट्रल जोन में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. साक्षात्कार का आयोजन अलग-अलग तिथि पर किया जाएगा. साक्षात्कार के आधार पर ही पदों पर चयन किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता
टूरिज्म मॉनिटर पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से टूरिज्म में बेचलर डिग्री या किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) के साथ ही टूरिज्म में एक साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य रखा गया है. वहीं के पदों पर होटल मैनेजमेंट में बीएससी किया होना अनिवार्य रखा गया है.
आयु सीमा
176 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमों के तहत छूट दी जाएगी.
ऑफिशियल वेबसाइट पर होंगे आवेदन
176 पदों पर निकाली गई भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट irctc.com पर जाकर आवेदन करना होगा. भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक से इन भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म नोटिफिकेशन में दिया या है. उम्मीदवारों को फार्म को पूरी तरह से भरकर दस्तावेज सलग्न करने होंगे. इसके बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सीधा साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.