हाईकोर्ट में अगर आप नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. इलाहाबाद हाईकोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसकी आवेदन प्रक्रिया जारी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में जहां क्लर्क के 32 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है वहीं दिल्ली हाईकोर्ट में पर्सनल और सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 127 पदों पर भर्ती निकाली गई है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्लर्क के 32 पदों पर होगी भर्ती
इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्लर्क वर्ग में 32 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसकी आवेदन प्रक्रिया जारी है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 21 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के तहत आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार के पास लॉ से बैचलर की डिग्री होनी अनिवार्य रखी गई है. इच्छुक उम्मीदवार Allahabadhighcourt.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
साक्षात्कार के आधार पर होगा चयन, 25 हजार रुपये तक मिलेगा वेतन
क्लर्क के 32 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में चयन का आधार साक्षात्कार रखा गया है. चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रति माह 25 हजार रुपये तक के वेतन का भुगतान किया जाएगा. इसके. वहीं भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष निर्धारित की गई है.
दिल्ली हाईकोर्ट में 127 पदों पर होगी भर्ती
दिल्ली हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट और सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 127 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. पर्सनल असिस्टेंट के 67 पदों पर भर्ती की जाएगी तो वहीं साीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 60 पदों पर भर्ती की जाएगी. शैक्षणिक योग्यता के तहत आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से स्नातक होना अनिवार्य रखा गया है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष रखी गई है.
वेतनमान, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया
127 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 44 हजार रुपये से 56 हजार रुपये तक वेतन भुगतान किया जाएगा. इसके साथ ही सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये रखा गया है. साथ ही एससी,एसटी और पीएच वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये रखा गया है. चयन प्रक्रिया में चार चरण रखे गए हैं. पहले चरण में टाइपिंग टेस्ट, दूसरे चरण में इंग्लिश टेस्ट, तीसरे चरण में लिखित परीक्षा और चौथे चरण में साक्षात्कार रखा गया है.