शिक्षण क्षेत्र में नॉन टीचिंग क्षेत्र में अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं. तो आपके लिए यह खबर काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. आईआईटी रोपड़ में नॉन टीचिंग के 33 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेश जारी किया गया है. इन पदों के तहत सुपरिंडेंटेंड इंजीनियर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहित नॉन टीचिंग के 33 पदों पर भर्ती निकाली गई है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट पर होंगे आवेदन
नॉन टीचिंग के 33 पदों पर होने वाली इस भर्ती के तहत इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट iitprp.ac.in पर 15 फरवरी तक आवदेन करना होगा. भर्ती के लिए आवेदन करने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन का भुगतान किया जाएगा.
इन पदों पर होगी भर्ती
आईआईटी रोपड़ में 33 पदों पर होने जा रही भर्ती के तहत सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर के 1 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 5 पद, प्लेसमेंट ऑफिसर के 1 पद, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के 1 पद, सिक्योरिटी ऑफिसर के 1 पद, मेडिकल ऑफिसर के 1 पद, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 1 पद, जूनियर सुपरिटेंडेंट के 1 पद, जूनियर इंजीनियर के 3 पद, स्टाफ नर्स के 2 पद, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 1 पद, जूनियर असिस्टेंट के 7 पद और जूनियर असिस्टेंट ( अकाउंट्स ) के 7 पद पर भर्ती की जाएगी.
इस प्रकार रहेगी चयन प्रक्रिया
33 पदों पर होने वाली भर्ती के तहत पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार किया जाएगा. इसके बाद स्किल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा. साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को मेडिकल एग्जामिनेशन से भी गुजरना होगा.
भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
33 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. सामान्य, ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) ( S.N. 1-7 ) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये निर्धारित रखा गया है. इसके साथ ही सामान्य, ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) ( S.N. 816 )