नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. सतलुज जल विद्युत निगम में 105 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके तहत भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 12 फरवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट sjvn.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती नोटिफिकेशन के तहत संस्थान के 105 पदों पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
105 पदों पर सतलुज जल विद्युत निगम निकाली गई इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया गया है. इस भर्ती के तहत संस्थान में जूनियर फील्ड इंजीनियर व ऑफिसर के 105 खाली पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में इंजीनियरिंग, सीए की डिग्री हासिल किया होना अनिवार्य रखी गई है.
आयु सीमा, वेतनमान
105 पदों पर होने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा के तहत आवेदकों की आयु सीमा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियम के अनुसार दी गई छूट का लाभ दिया जाएगा. भर्ती में चयन होने पर उम्मीदवारों को 45 हजार रुपये प्रति महीना वेतन का भुगतान किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
105 पदों पर होने वाली भर्ती के तहत सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये रखा गया है. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करते समय ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
जूनियर फील्ड इंजीनियर और ऑफिसर के 105 पदों पर होने वाली इस भर्ती में किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं रखा गया है. भर्ती के लिए चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. साक्षात्कार के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों कों भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई है.