रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (REC LIMITED) में जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर सहित 125 पदों पर बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recindia.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. 15 मार्च को जारी भर्ती नोटिफिकेशन के आधार पर इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी भर्ती के नोटिफिकेशन में दी गई है.
इन पदों पर होगी भर्ती
रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 125 पदों पर होने जा रही भर्ती में पदों का वर्गीकरण किया गया है. जनरल मैनेजर (इंजीनियरिंग) के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी वहीं मैनेजर (इंजीनियरिंग) के 2 पदों पर, डिप्टी मैनेजर (इंजीनियरिंग) के 2 पदों पर, असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियरिंग) के 2 पदों पर, ऑफिसर (इंजीनियरिंग) के 53 पदों पर, ऑफिसर (F&A) के 34 पदों पर और अन्य 30 पदों पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
विभिन्न वर्गों में 125 पदों पर होने वाली इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के तहत ऑफिसर फाइनेंस एण्ड अकाउंट पद के लिए उम्मीदवारों को चार्टर्ड अकाउंट्स/कॉस्ट एण्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी की पढ़ाई अनिवार्य रखी गई है. इसके अलावा अन्य सभी पदों के लिए इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल (पावर), इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स,पावर इंजीनियरिंग में बीटेक होना अनिवार्य रखा गया है.
चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के तहत किया जाएगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों में वरियता के आधार पर साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा जिसके बाद मेरिट जारी कर चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा का वेटेज 85 फीसदी रहेगा वहीं साक्षात्कार का वेटेज 15 फीसदी रखा गया है.
वेतनमान
विभिन्न वर्गों में होने जा रही इस भर्ती में सभी वर्गों के लिए वेतनमान अलग-अलग निर्धारित किया गया है. जनरल मैनेजर (इंजीनियरिंग) के पद पर चयन होने पर 1 लाख 20 हजार रुपये से 2 लाख 80 हजार रुपये प्रति माह वेतन, मैनेजर (इंजीनियरिंग) के पद पर 80 हजार रुपये से 2 लाख 20 हजार रुपये प्रति माह वेतन. डिप्टी मैनेजर (इंजीनियरिंग) के पद पर 70 हजार रुपये से 2 लाख रुपये प्रति माह वेतन, असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियरिंग) के पद पर 60 हजार रुपये से 1 लाख 80 हजार रुपये प्रति माह वेतन, ऑफिसर (इंजीनियरिंग) और ऑफिसर (F&A) के पदों पर 50 हजार रुपये से 1 लाख 60 हजार रुपये तक प्रति माह वेतन का भुगतान किया जाएगा.