मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स ( CAPF ) में मेडिकल ऑफिस के 297 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट capf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे, भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 16 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
इन वर्गों में निकाली गई भर्ती
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में 197 पदों पर होने वाली इस भर्ती के तहत स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर ( डिप्टी कमांडेंट ) के 185 पदों पर, मेडिकल ऑफिसर ( असिस्टेंट कमांडेंट ) के 107 पदों पर, सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर ( सेकंड इन कमांड ) के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी. 297 पदों पर निकाली गई यह भर्ती बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएबी और असम राइफल्स में की जाएगी.
आवेदन तिथि व शैक्षणिक योग्यता
297 पदों पर निकाली गई भर्ती में ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2023 से शुरू होगी. भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 16 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के तहत DM/M.CH/PG/MBBS और स्पेशिलिटी किया हुआ होना अनिवार्य रखा गया है.
आयु सीमा
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में 297 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के तहत अलग अलग वर्गों के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है. सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर ( सेकंड इन कमांड ) के पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 50 वर्ष रखी गई है. स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर ( डिप्टी कमांडेंट ) के लिए आयु सीमा 40 वर्ष और मेडिकल ऑफिसर ( असिस्टेंट कमांडेंट ) पद के लिए आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों में जो आयु सीमा में छूट दी गई है वो लागू होगी.
आवेदन शुल्क
297 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित रखा गया है. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट रखी गई है.