रामजस कॉलेज में 25 पदों पर भर्ती. 24 जनवरी से पहले करें आवेदन

शिक्षा के क्षेत्र में अगर आप गैर शैक्षणिक पदों पर रोजगारी की संभावना तलाश रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने रामजस कॉलेज में 25 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसकी अंतिम तिथि 24 जनवरी 2023 रखी गई है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 24 जनवरी रात 12 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 26 दिसम्बर 2022 से शुरू की गई थी जो 24 जनवरी 2023 रात 12 बजे तक रहेगी.

9 वर्गों में 25 पदों पर होगी भर्ती

दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा रामजस कॉलेज में 25 पदों पर निकाली गई भर्ती 9 वर्गों में की जाएगी. जिसमें प्रशासनिक अधिकारी का 1 पद, जूनियर असिस्टेंट के 3 पद, लाइब्रेरी अटेंडेंट के 4 पद, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला सहायक के 4 पद, भौतिकी में प्रयोगशाला सहायक 3 पद, बॉटनी में लेबोरेटरी अटेंडेंट के 4 पद, केमिस्ट्री में लेबोरेटरी अटेंडेंट का 1 पद, फिजिक्स में लेबोरेटरी अटेंडेंट के 2 पद, और जूलॉजी में लेबोरेटरी के 3 पदों पर भर्ती की जाएगी.

आवेदन शुल्क और आयु सीमा की गई निर्धारित

25 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये निर्धारित किया गया है तो वहीं एससी,एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है. इसके साथ ही बीडब्ल्यबीडी,महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. इसके साथ ही गैर शैक्षणिक पदों के रूप में नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 साल जबकि न्यूनतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई है. 

25 पदों पर होने जा रही भर्ती का यह रहेगा चयन प्रक्रिया

9 वर्गों में आयोजित होने जा रही 25 पदों की भर्ती में चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा से होगी. लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र दो भाषाओं में होगा. अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 45 फीसदी रखा गया है. तो वहीं ओबीसी वर्ग के लिए न्यूनतम अंक 40 फीसदी और एससी,एसटी, पीडब्ल्यूबीडी के लिए न्यूनतम अंक 35 फीसदी रखी गई है

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img