नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जेल वार्डन के पदों पर भर्ती आवेदन प्रक्रिया जारी है. बोर्ड द्वारा जेल वार्डन के 253 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. 253 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 11 फरवरी तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू हो चुकी है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर करना होगा आवेदन
जेल वार्डन के 253 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 28 जनवरी से 11 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को असम राज्य स्तरीय पुलिस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2023 तक रखी गई है.
पदों की संख्या और आयु सीमा
जेल वार्डन के लिए की जा रही भर्ती में पदों की संख्या 253 निर्धारित की गई है. इसके साथ ही आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
253 पदों पर होने वाली इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से एचएसएलसी या इसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य रखा गया है.
चयन प्रक्रिया
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को पीएसटी और पीईटी के लिए बुलाया जाएगा. अगर आवेदन करने वाले किसी उम्मीदवार में कोई शारीरिक विकृति पाई जाती है जिसका फिजिकल टेस्ट में पता चलता है तो उस उम्मीदवार को आगे के टेस्ट में भाग लेने से रोक दिया जाएगा. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट 40 अंकों का रखा गया है. जिस दिन पीएसटी और पीईटी टेस्ट किया जाएगा उसका परिणाम अगले दिन जारी किया जाएगा. इसके साथ ही लिखित परीक्षा में ओएमआर आंसर शीट पर उत्तर देने के लिए 100 एमसीएक्यू टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा का पेपर असमिया, बोडो, बंगाली और अंग्रेजी में होगा.