एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से 50 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हो चुकी है. भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 16 जनवरी से 5 फरवरी तक होंगे. भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( AICL) द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी के 50 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इनमें से 19 पद अनारक्षित वर्ग के लिए होंगे तो 31 पद आरक्षित वर्ग के लिए रखे गए हैं.
आवेदन की खास तारीख और आवेदन शुल्क
50 पदों पर निकाली गई भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू हो चुकी है. तो वहीं इच्छुक अभ्यर्थी 5 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है. एससी (SC), एसटी (ST) और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है. तो वहीं अन्य वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित रखा गया है.
ये रहेगी शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
50 पदों पर आयोजित होने जा रही इस भर्ती को लेकर एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के तहत किसी भी विषय में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक ( ग्रेज्युएशन) की योग्यता निर्धारित की रखी गई है. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को न्यूनतम अंकों में 5 फीसदी की छूट रहेगी. इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों अधिकतम आयु सीमा में केन्द्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट रहेगी.
भर्ती के लिए ऑनलाइन होंगे आवेदन
भर्ती के लिए विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाइट aicofindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके बाद अलॉटेड रजिस्ट्रर्ड नम्बर व पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करके उम्मीदवार अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे.