इंडियन कोस्ट गार्ड के 50 पदों पर भर्ती, 9 फरवरी तक ही होंगे आवेदन

भारतीय तटरक्षक में अगर नौकरी का सपना आप देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) भारतीय तटरक्षक में असिस्टेंट कमांडेंट के 50 पदों पर भर्ती निकाली गई है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इंडियन कोस्ट गार्ड के 50 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन 9 फरवरी शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. भर्ती के लिए जारी नोटिफेशन के तहत  50 पदों के तहत जनरल ड्यूटी और कमर्शियल पायलट की कुल 50 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही टेक्निकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 20 और लॉ ऑफिसर के की 1 वैकेंसी है. जनरल ड्यूटी और टेक्निकल में वैकेंसी सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के लिए रखी गई है.

शैक्षणिक योग्यता

इंडियन कोस्ट गार्ड में निकाली गई इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री, 12वीं मैथ और फिजिक्स विषयों के साथ कम से कम 60 फीसदी अंकों से पास होना आवश्यक रखा गया है. कॉमर्शियल पायलट के लिए डीजीसीए की ओर से जारी, मान्य वर्तमान, वैलिड कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस होना चाहिए, लॉ ऑफिसर के लिए कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ एलएलबी किया होना रखा गया है.

आवेदन शुल्क

इंडियन कोस्ट गार्ड के पदों पर निकाली गई इस भर्ती में एससी (SC) और एसटी (ST) उम्मीदवारों के लिए किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. तो वहीं आवेदन करने वाले अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है. भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन में आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी अपलोड की गई है.

आवेदन प्रक्रिया

भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आवेदन करना होगा. उम्मीदवारों को व्यक्तिगत जानकारी देते हुए रजिस्ट्रेशन करते हुए आवेदन भरना होगा. आवेदन करने के साथ ही संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे. इसके बाद फीस का भुगतान करने के बाद फार्म जमा किया जाए. आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन की कॉपी डाउनलोड करके भविष्य के लिए अपने पास रखी जा सकती है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img