इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में 71 पदों पर निकाली गई इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टॉफ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इसके साथ ही भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 24 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट incometaxbangluru.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में निकाली गई भर्ती से संबंधित सभी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है. भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रति महीना 18 हजार रुपये से 1 लाख 42 हजार रुपये वेतन का भुगतान किया जाएगा.
इन पदों पर होगी भर्ती
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में 71 पदों पर निकाली गई भर्ती में पदों का वर्गीकरण किया गया है. जिसके तहत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी वहीं टैक्स असिस्टेंट के 32 पदों और मल्टी टास्किंग स्टॉफ के 29 पदों पर यह भर्ती की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टॉफ के 71 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया गया है. आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार को 10वीं पास से स्नातक होने की अनिवार्यता रखी गई है. इसके साथ ही खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिए हुए अभ्यर्थियों के पदक के हिसाब से वरीयता भी दी जाएगी.
आयु सीमा
71 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तो अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके साथ ही भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2023 तक रहेगी.
चयन प्रक्रिया
71 पदों पर होने जा रही इस भर्ती में सबसे पहले खिलाड़ियों को वरीयता दी जाएगी. इनकम टैक्स विभाग में प्राप्त होने वाले आवेदन में स्पोर्ट्स में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा.
वेतनमान
71 पदों पर अंतिम रूप से चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 18 हजार रुपये से 1 लाख 42 हजार रुपये तक वेतन का प्रति माह भुगतान किया जाएगा.