वन अनुसंधान संस्थान में 72 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि पास में जल्द करें आवेदन

देहरादून ने वन अनुसंधान संस्थान ( एफआरआई ) ने ग्रुप-सी के 72 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए FRI की ओर से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. जिसकी अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023 तक रखी गई है. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 19 जनवरी तक वन अनुसंधान संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 72 पदों पर निकाली गई इन भर्तियों में लोअर डिविजन क्लर्क, फोरेस्ट गार्ड, एमटीएस, टेक्निशियन और ग्रुप-सी के अन्य पदों पर की जाएगी

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर होगा चयन

एफआरआई ग्रुप-सी भर्ती में अधिसूचना के लिए उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसके साथ ही फरवरी में परीक्षा आयोजित की जाएगी. 72 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं, स्नातक सहित अन्य शैक्षिक योग्यता रखना अनिवार्य होगा. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 दिसम्बर 2022 से शुरू की गई थी जो 19 जनवरी 2023 तक चलेगी.

इन 8 वर्गों में कितने पदों पर निकाली गई भर्ती

वन अनुसंधान संस्थान ( FRI ) की ओर से 72 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में टेक्निशियन ( फील्ड लैब रिसर्च ) के 23 पद, टेक्निशियन ( मेंटेनेस ) के 6 पद, टेक्निशियन असिस्टेंट ( पैर मेडिकल ) के 7 पद, लोअर डिवीजन क्लर्क ( LDC ) के 5 पद, फोरेस्ट गार्ड के 2 पद, स्टेनो ग्रेड द्वितीय का 1 पद, स्टोर कीपर के 2 पद, ड्राइवर (ऑर्डिनेरी ग्रेड ) के 4 पद और एमटीएस के 22 पद रखे गए हैं. पदों के वर्गीकरण के साथ ही सभी वर्गों में शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है. 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img