एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती. जल्द आवेदन प्रक्रिया होने जा रही शुरू

बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) की ओर से एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसरों के पदों पर बम्पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई है. बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसरों और प्रोफेसरों के 61 पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में यह भर्ती सुपर स्पेशलिटी विभाग के तहत की जाएगी. इसके साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती को लेकर सभी अनिवार्यताओं की विस्तृत जानकारी भी ओयग की वेबसाइट पर जारी की गई है

20 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया,  61 पदों पर होगी भर्ती, आयु सीमा भी की निर्धारित

बिहार चिकित्सा विभाग की ओर से 61 पदों पर आयोजित की जा रही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू की जाएगी. इसके साथ ही 61 पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार 17 फरवरी तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही 61 पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर पदों का वर्गीकरण भी किया गया है. एसोसिएट प्रोफेसरों के 36 पदों पर जहां भर्ती की जाएगी तो वहीं प्रोफेसरों के 25 पदों पर भर्ती की जाएगी. पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु सीमा भी निर्धारित करते हुए अधिकतम 66 साल रखी गई है.

शैक्षणिक योग्यता,वेतन और चयन प्रक्रिया रहेगी इस प्रकार

36 पदों पर आयोजित होने वाली एसोसिएट प्रोफेसरों की शैक्षणिक योग्यता डीएम/एमसीएच/डीएनबी संबंधित स्पेशलिटी रखी गई है. तो वहीं 25 पदों पर होने वाली प्रोफेसर पदों की भर्ती में शैक्षणिक योग्यता का आधार भी निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही एसोसिएट प्रोफेसरों के लिए वेतन 15600-39100 और ग्रेड पे 7600 रखी गई है. वहीं सातवें वेतनमान के अनुसार वेतनस्तर-12 होगा. इसके साथ ही प्रोफेसरों के लिए 37400-67000 रुपये और ग्रेड पे 8700 रहेगा, पे लेवल-13 होगा. चयन प्रक्रिया की अगर बात की जाए तो प्रोफेसरों और एसोसिएट प्रोफेसर पदों पर उम्मीदवारों का चयन एमबीबीएस में प्राप्त अंकों. स्पेशल लिस्ट विषय की परीक्षा में अंक के प्रतिशत और अनुभव के अनुसार मेरिट तैयार की जाएगी. इसी मेरिट के आधार पर टॉपर के आधार पर चयन किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img