फायरमैन और ड्राइवर के पदों पर भर्ती की सौगात, आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिाय शुरू की जा चुकी है. पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (PSSSB)  में 1317 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू हो चुकी है. 1317 पर होने वाली भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से 28  फरवरी तक चलेगी. इसके साथ ही भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 3 मार्च तक आवेदन फीस भरकर आवेदन फॉर्म पूरा कर सकते हैं.

इन पदों पर की जाएगी भर्ती

पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (PSSSB) में 1317 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में 310 पद फायरमैन और ड्राइवर/ऑपरेटर पोस्ट पर की जाएगी. यह भर्ती नगर निगम के लिए की जानी है. इसके साथ ही 1007 पदों पर नियुक्तियां नगर परिषद,नगर पंचायत में फायरमैन और ड्राइवर/ऑपरेटर के पदों पर की जाएगी.

भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

1317 पदों पर निकाली गई इस भर्ती को लेकर विभिन्न वर्गों के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है. जिसके तहत सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये रखी गई है. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है. एससी (SC), एसटी (ST) और ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित की गई है. इसके साथ ही एक्स सर्विसमैन और इंडिपेंडेंट के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किए गए हैं. आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय ऑनलाइन ही आवेदन करते समय फीस जमा करवानी होगी.

ऑफिशियल वेबसाइट पर होंगे आवेदन

पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (PSSSB) में 1317 पदों निकाली गई इस भर्ती में इच्छुक अभ्यर्थियों को पीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही भर्ती की अधिक जानकारी पीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई है

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img