यूजीसी नेट में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट, सैंकड़ों उम्मीदवारों को मिली राहत

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट में जूयनिर रिसर्च फैलोशिप के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट का एक बड़ा तोहफा दिया है. आयु सीमा में छूट के बाद सैंकड़ों अभ्यर्थियों को एक बड़ी राहत मिली है. इसको लेकर एनटीए की ओर से पिछले दिनों नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के तहत अब 30 साल के उम्मीदवार फैलोशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले 1 फरवरी 2023 तक निर्धारित आयु सीमा पूरी करने वाले ही परीक्षा के लिए पात्र थे. एनटीए की ओर से इसमें संशोधन कर दिया गया है. अब उम्मीदवारों की आयु दिसम्बर 2022 तक 30 साल तक होनी चाहिए.

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं

एनटीए की ओर से आयोजित होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा में एनटीए की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऊपरी आयु सीमा तय नहीं की गई है. एसके साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी एनसीएल, थर्ड जेंडर और महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट भी दी गई है. इसी प्रकार एलएलएम डिग्री करने वाले उम्मीदवारों को भी तीन साल की छूट का प्रावधान रखा गया है. 

सैन्य सेवाओं वाले उम्मीदवारों को दी गई 5 साल की छूट

एनटीए की ओर से सैन्य सेवा में शामिल हुए उम्मीदवारों को भी पांच साल छूट दी गई है. फिलहाल यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. 17 जनवरी तक शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है. यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगी. इसके साथ ही फरवही के पहले सप्ताह में प्रवेश पत्र जारी करते हुए परीक्षा शहर की जानकारी भी दी जाएगी. इसके साथ ही परीक्षा को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश भी फरवरी के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img