राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सूचना सहायक भर्ती – 2023 की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के तहत 2 हजार 730 पदों पर होने वाली इस भर्ती में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2 हजार 415 पदों और अनुसूचित क्षेत्र के 315 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 27 जनवरी से 24 फरवरी तक जहां ऑनलाइन आवेदन होंगे तो वहीं सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2023 जुलाई में प्रस्तावित रखी गई है. भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर 27 जनवरी से 24 फरवरी रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. एक बार आवेदन करने के बाद सबमिट करने पर आवेदन में दोबारा सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा.
27 जनवरी से 24 फरवरी तक होंगे आवेदन, यह रहेगा आवेदन शुल्क
2 हजार 730 पदों पर निकाली गई सूचना सहायक भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होने जा रही है. इसके साथ ही 24 फरवरी तक इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे. बोर्ड की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है. सामान्य, ईडब्ल्यूएस (EWS), ओबीसी (OBC) (क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये रखा गया है. तो ओबीसी (OBC) ( नॉन क्रीमीलेयर), एमबीसी (MBC) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये निर्धारित किया गया है. एससी (SC),एसटी (ST), पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है.
लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन, यह रहेगी शैक्षणिक योग्यता
2 हजार 730 पदों पर निकाली गई भर्ती में चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है. शैक्षणिक योग्यता की अगर बात की जाए तो अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में 20 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की गति होनी चाहिए. भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 41 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा में रिजर्वेशन आरक्षित वर्ग के आधार पर छूट दी जाएगी.