RPSC ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती:48 सब्जेक्ट के 1913 पदों के लिए होगा एग्जाम

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कॉलेज शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1913 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं इसके लिए कैंडीडेट्स 26 जून 2023 से 25 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। एग्जाम अक्टूबर 2023 को आयोजित किया जाएगा।

यह भर्ती 48 सब्जेक्ट में निकाली गई है 21 से 40 साल तक के अभ्यर्थी इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकेंगें। एग्जाम में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जाएंगे। कैंडिडेट का सिलेक्शन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर आयोग की ओर से मूल्यांकन में स्केलिंग, मॉडरेशन या नॉर्मलाईजेशन को अपनाया जा सकता है।

परीक्षा शुल्क

1.सामान्य और राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, क्या आवेदन के लिए ₹600

2.राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए ₹400

ऐसे करें अप्लाई

1.ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी अभ्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक करें या फिर SSO पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करें।

2.इसके बाद सिटीजन ऐप में उपलब्ध recruitment-portal का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।

3.प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभी आरती के नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, सेकेंडरी, समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आईडी में से किसी एक आईडी प्रूफ डिटेल और डॉक्युमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे।

4.अभ्यार्थी द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद और ओटीआर प्रोफाइल में स्वयं के नाम पिता ,जन्मतिथि ,लिंग ,सेकेंडरी समकक्ष परीक्षा की डिटेल और आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस आईटी विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।

5.ओटीआर करने से पूर्व आधार, जन आधार, एसएसओ प्रोफाइल में अंकित विवरण का शैक्षणिक दस्तावेजों में अंकित प्रविष्टियों से सावधानीपूर्वक मिलान सुनिश्चित कर लें।

यहां करें कांटेक्ट

परीक्षा के संबंध में समय-समय पर जारी सूचना का अवलोकन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी प्रकार के निर्देशक ,सूचना, स्पष्टीकरण के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के परिसर में से स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा मोबाइल नंबर 0145-2635212 और 2835200 पर संपर्क किया जा सकता है।

By-Sneha

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img