वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक परीक्षा-2022 मॉडल जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक फिजिकल एजुकेशन (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगिता परीक्षा सत्र 2022 की तारीख निर्धारित कर दी गई है। जिसमें पहला प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान और द्वितीय प्रश्न पत्र फिजिकल एजुकेशन से संबंधित होगा जोकि मॉडल आंसर की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल आंसर-की पर किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो वह निर्धारित शुल्क के साथ 8 जून से 10 जून 2023 को रात्रि 12:00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। आपको बता दें कि आयोग के उप सचिव सुनील रांका ने बताया कि उक्त परीक्षा 30 अप्रैल 2023 को आयोजित की गई है।

मॉडल प्रश्न पत्र के अनुसार ही करनी होगी प्रविष्ठियां

आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपस्थित मॉडल प्रश्न पत्र के अनुसार ही प्रविष्ट करनी होगी। इस परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर पूर्ण रूप से उपलब्ध है। आप सभी को यह सूचना दी जाती है कि आप पति प्रमाणिक (स्टैंडर्ड ऑर्थोटिक ) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अलावा यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं, तो उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा

आपत्ति दर्ज कराने का शुल्क व पूर्ण प्रक्रिया

आयोग द्वारा प्रवेश प्रश्न पत्र हेतु शुल्क ₹100 निर्धारित की गई है। सभी अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर होने वाली परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क ₹100 के हिसाब से कुल आपत्ती शुल्क ईमित्र किओस्क अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज कराया जा सकेगा। शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी और आयोग द्वारा शुल्क वापस लौट आने का प्रावधान नहीं है।

किसी भी प्रकार की आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 8 से 10 जून 2023 को रात्रि 12:00 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा। निर्धारित समय अवधि के बाद लिंक बंद कर दी जाएगी। अन्य किसी भी माध्यम से भेजी गई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी
recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं या फिर फोन नंबर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हो ।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img