जीडी कांस्टेबल के 45 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली गई भर्ती परीक्षा की आज से शुरुआत हो चुकी है. ऑनलाइन जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी 2023 तक चलेगा. कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित की जा रही इस परीक्षा को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे. एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देशों के साथ परीक्षा का आयोजन होगा.
परीक्षा केन्द्रों पर इन वस्तुओं को रखा गया है निषेध
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से परीक्षार्थियों को परीक्षा को लेकर विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिसके तहत परीक्षार्थियों को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची भी जारी गई है. इसमें बैग, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, घड़ी या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस शामिल है. एसएससी द्वारा जारी सूची के साथ अगर किसी अभ्यर्थी को पकड़ा जाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.
समय का ध्यान रखते हुए इन बातों का रखना होगा ध्यान
45 हजार से ज्यादा पदों पर आयोजित हो रही जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड और फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा. एसएससी की ओर से आयोजित इस परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जा रही है. इसके साथ ही एक घंटे की परीक्षा में 80 सवालों के जवाब देने होंगे. परीक्षा में पास होने के बाद सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद चयन होगा